जामताड़ाःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को नारायणपुर प्रखंड में जिले के समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने शॉल और पुष्प देकर सम्मानित किया.
जामताड़ा में समाजसेवियों ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, कहा- मनोबल बढ़ाना हमारा मकसद - कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम
जामताड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर काम कर रहे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों को नारायणपुर प्रखंड में जामताड़ा जिले के समाजसेवी ने शॉल और पुष्प को देकर उन्हें सम्मानित किया.
नारायणपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में आयोजित एक सादे सम्मान समारोह में समाजसेवी तरुण गुप्ता ने इस कोरोना महामारी में जान जोखिम में डालकर काम काम कर रहे पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य पदाधिकारी का मनोबल बढ़ाने के लिए शॉल और पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया.
सम्मान देकर मनोबल बढ़ाना मकसद
समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में अपना जान जोखिम में डालकर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाना मकसद बताया. तरुण गुप्ता ने बताया कि वैश्विक महामारी संकट की घड़ी में स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी सभी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा देने में लगे हुए हैं और कोरोना जैसे महामारी को खत्म करने की लड़ाई में लड़ रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि ऐसे योद्धा को सम्मान देकर उनके मनोबल बढ़ाने का काम करें. समाजसेवी ने पूरी आस्था और उम्मीद जताई कि ऐसे वॉरियर्स से ही हिंदुस्तान कोरोना वायरस से जीतेगा और कोरोना हारेगा.
TAGGED:
कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम