झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में समाजसेवियों ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, कहा- मनोबल बढ़ाना हमारा मकसद

जामताड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर काम कर रहे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों को नारायणपुर प्रखंड में जामताड़ा जिले के समाजसेवी ने शॉल और पुष्प को देकर उन्हें सम्मानित किया.

Breaking News

By

Published : May 14, 2020, 6:26 PM IST

जामताड़ाःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को नारायणपुर प्रखंड में जिले के समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने शॉल और पुष्प देकर सम्मानित किया.

नारायणपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में आयोजित एक सादे सम्मान समारोह में समाजसेवी तरुण गुप्ता ने इस कोरोना महामारी में जान जोखिम में डालकर काम काम कर रहे पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य पदाधिकारी का मनोबल बढ़ाने के लिए शॉल और पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया.

सम्मान देकर मनोबल बढ़ाना मकसद

समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में अपना जान जोखिम में डालकर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाना मकसद बताया. तरुण गुप्ता ने बताया कि वैश्विक महामारी संकट की घड़ी में स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी सभी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा देने में लगे हुए हैं और कोरोना जैसे महामारी को खत्म करने की लड़ाई में लड़ रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि ऐसे योद्धा को सम्मान देकर उनके मनोबल बढ़ाने का काम करें. समाजसेवी ने पूरी आस्था और उम्मीद जताई कि ऐसे वॉरियर्स से ही हिंदुस्तान कोरोना वायरस से जीतेगा और कोरोना हारेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details