जामताड़ाः नई दिल्ली हजरत निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में कोरोना के मरीज मिलने पर पूरे देश में हड़कंप मचा है. अब खबर सामने आई है कि इसमें जामताड़ा का भी एक मौलाना शामिल हुआ था. फिलहाल मौलाना को 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उसकी जांच की जा रही है.
तबलीग जमात में शामिल होने वालों में कोरोना वायरस पाए जाने पर हड़कंप मचा है .इस कार्यक्रम में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. झारखंड से भी 46 लोगों के इस जमात में शामिल होने का मामला सामने आया है. इसमें जामताड़ा का एक मौलाना भी शामिल है.
प्रशासन हरकत में आया
नई दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में जामताड़ा के मौलाना के शामिल होने के बाद जामताड़ा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए मौलाना को आवश्यक कार्रवाई और जांच के लिए उसे सदर अस्पताल जामताड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया ,जहां उसे रखा गया है . उसे 14 दिन के लिए मेडिकल जांच के लिए रखा जाएगा.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
जामताड़ा की सिविल सर्जन डॉक्टर आशा एक्का इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मौलाना दिल्ली जमात में गया था. जहां कई लोग पॉजिटिव कोरोना के पाए गए हैं. इसकी सूचना दिल्ली से जामताड़ा पुलिस को मिली. पुलिस को सूचना मिलने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में लाया गया, जहां उसे रखा गया है.
सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि उसके सैंपल लेकर जांच की जाएगी और 14 दिन के लिए उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा. बताया जाता है कि नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में धार्मिक सम्मेलन तबलीगी जमात का आयोजन किया गया था. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ेंःहिंदपीढ़ी इलाके में लगाई गई कर्फ्यू, इसी इलाके से मिला है पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
इसमें कई लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. झारखंड से आयोजित तबलीग जमात धार्मिक सम्मेलन में 46 लोगों के शामिल होने की सूचना है. इसमें शामिल होने वालों की मेडिकल जांच व आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत जामताड़ा प्रशासन ने उक्त मौलाना को चिन्हित कर कार्रवाई की और मेडिकल जांच की जा रही है.