जामताड़ा: किसानों के लगातार किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने झारखंड में खुलकर विरोध प्रदर्शन कर राजनीति तेज कर दी है. कांग्रेस ने भाजपा पर किसानों के आंदोलन को बदनाम करने का आरोप लगाया है. जबकि भाजपा ने विपक्ष को किसानों के आंदोलन के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने अपनी राजनीति की तेज, भाजपा पर लगाया आरोप
केंद्र सरकार के लाए गए कृषि कानून को लेकर पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने अपनी राजनीति तेज कर दी है. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़े-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हुए डिस्चार्ज, 112 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार
कांग्रेस की ओर से किसानों आंदोलन के समर्थन में किए जा रहे राजनीति को भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए लाए गए तीन कानून को किसानों के हित में बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के हित में कानून लाई है और किसानों के हित में भाजपा काम कर रही है. जिससे विपक्ष को पच नहीं रहा है. किसान के आंदोलन के नाम पर विपक्ष राजनीति कर रही है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने किसानों से विपक्ष की राजनीति से गुमराह नहीं होने की अपील की है.