झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में सीएम रघुवर दास ने चुनावी दंगल को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

सीएम रघुवर दास जामताड़ा में बाजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. बैठक में कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई. इस दौरान सीएम ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में जोश है.

By

Published : May 10, 2019, 10:04 PM IST

सीएम ने की बैठक

जामताड़ा: सीएम रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक की. बैठक में कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई. सीएम ने इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिए.

सीएम ने की बैठक

संताल का दौरा
दुमका लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपनी ताकत लगा दी है. भारतीय जनता पार्टी ने संताल के तीनों सीट की जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत लगा दी है. भाजपा के तीन मंत्री सहित मुख्यमंत्री खुद लगातार संताल का दौरा कर रहे हैं.

दिशा निर्देश
इसी के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास जामताड़ा में भाजपा जिला कोर कमेटी के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने जामताड़ा विधानसभा के अलावे सारठ और नाला विधानसभा के कार्यकर्ता के साथ पार्टी के कोर कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कोर कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का थमा शोर, मंत्री नीरा यादव ने की वोट की अपील

जीत के प्रति आश्वस्त
भारतीय जनता पार्टी के रांची लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ ने अपने जीत के प्रति आश्वस्त करते हुए बताया कि इस बार विकास की बयार बह रही है. भाजपा झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेगी और केंद्र में फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी. वहीं कोर कमेटी की बैठक में शामिल कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी बैठक के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details