झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

13 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जामताड़ा पहुंचेंगे, सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन रेस

CM Hemant Soren visit of Jamtara. जामताड़ा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. 13 दिसंबर को सीएम जामताड़ा का दौरा करेंगे. इसे लेकर प्रशासन सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है.

CM Hemant Soren Program In Jamtara
CM Hemant Soren Visit Of Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 8:08 PM IST

जामताड़ा:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 13 दिसंबर को जामताड़ा में कार्यक्रम प्रस्तावित है. जामताड़ा के नाला प्रखंड के नुतनडीह गांव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी की गई है. कार्यक्रम स्थल का जामताड़ा डीसी शशि भूषण मेहरा और एसपी अनिमेष नैथानी ने जायजा लिया है. सीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. डीसी और एसपी लगातार कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं.

लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे सीएमः नाला विधानसभा क्षेत्र के नुतनडीह में सीएम का कार्यक्रम है. यहां सीएम कार्यक्रम में शामिल होंगे और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. साथ ही जनसभा को भी सीएम हेमंत सोरेन संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम लोगों की योजनाओं की भी जानकारी देंगे और जनता की समस्याओं से भी अवगत होंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजामःमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जहां प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी.

एसपी ने दी जानकारीः एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी शशि भूषण मेहरा के साथ कार्यक्रम का स्थल का निरीक्षण कर समीक्षा की जा रही है.सीएम की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. तैयारी को लेकर मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है.

झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साहःवहीं झामुमो के नेता और कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं. बताते चलें कि मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम झामुमो विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के क्षेत्र में है. इसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.

ये भी पढ़ें-

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा- दे दूंगा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, जानिए क्यों

विधायक इरफान अंसारी ने की राम मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग, गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट पर जीत का किया दावा

जामताड़ा में कोयला चोरी और अवैध रूप से कोयला ढुलाई पर रोक नहीं! उपायुक्त के निर्देश का नहीं हो रहा पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details