झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चितरंजन रेल इंजन कारखाना ने 70 दिन में तैयार किया रेल इंजन, 100वां इंजन राष्ट्र को समर्पित - 100th engine was dedicated to the nation

चितरंजन रेल इंजन कारखाना ने 70 दिन में रिकार्ड उत्पादन करते हुए रेल इंजन को तैयार किया. मंगलवार को 100वें रेल इंजन को टेस्ट शेड से राष्ट्र को समर्पित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 8:18 PM IST

जामताड़ा: भारतीय रेल की उत्पादन इकाई चितरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 70 कार्य दिवसों में 100वां रेल इंजन उत्पादन कर एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना(चिरेका) ने 100 वें रेलइंजन चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण कर ऐतिहासिक सफलता हासिल किया हैं. जिसे चिरेका के नव पदस्थापित महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया.

भारतीय रेल की उत्पादन इकाई चितरंजन रेल इंजन कारखाना ने 70 कार्य दिवसों में 100 रेल इंजन का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया हैं. यह उपलब्धि किसी भी वित्तीय वर्ष के कार्य दिवसों की तुलना में सबसे अग्रणी है.वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 70 कार्य दिवसों में 100वां रेल इंजन उत्पादन कर एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है

महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर 100वॉ रेल इंजन को किया रवाना: चितरंजन रेल इंजन कारखाना में बने 100वें रेल इंजन,WAG9HH (90039) को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित किया गया. चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना के महाप्रबंधक देवी प्रसाद दाश, ने जून कारखाने के शॉप 19 के टेस्ट शेड से हरी झंडी दिखाकर 100वें रेलइंजन को रवाना कर राष्ट्र को सर्मपित।

महाप्रबंधक ने चिरेका के पूरे टीम को दी हैं बधाई: चितरंजन रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक देवी प्रसाद दास कहा कि उपलब्धि पूर्ण रेल इंजन उत्पादन की सफलता चिरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित सामूहिक प्रयास का परिणाम है. इस प्रगति और उपलब्धि के चिरेका के पूरी टीम को बधाई योग्य है. महाप्रबंधक ने कहा कि भारतीय रेल दिन प्रतिदिन सफलता के नए मापदंड खड़े कर रहा है. उन्होंने कहा कि 70 दिनों के भीतर 100 रेल इंजन का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि है.
चितरंजन रेल इंजन कारखाना एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन बनाने वाली कारखाना है . जो नित्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सफलता की ओर अग्रसर होते जा रहा है. रेल इंजन उत्पादन के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है और सफलता की ऊंचाई के छू रहा है. चालू वित्त वर्ष में मात्र 70 कार्य दिवस पर 100वें रेल इंजन उत्पादित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया जिसे लिए पूरी युनिट को बधाई देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details