जामताड़ा: जिले में बरसात के पानी को रोकने और जल संचय करने हेतु जल शक्ति अभियान के तहत बोरा बांध कार्यक्रम अभियान चलाकर प्रशासन ने अनोखी पहल की शुरुआत की. जामताड़ा के सभी पंचायत में श्रमदान के जरिए बारिश के पानी को रोकने के लिए पांच-पांच बोरा बांध कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिससे बरसात का पानी बह न पाए और पानी गांव में ही ठहर जाए.
जिला प्रशासन की अनोखी पहल, बोरा बांध अभियान से किया जाएगा जल संचयन - ईटीवी झारखंड
जामताड़ा में जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. इस क्रम में बरसात के पानी को रोकने और जल संचय के लिए बोरा बांध कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जामताड़ा समाहरणालय
बोरा-बांध अभियान से जल संचयनजामताड़ा जिला के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कुदाल से मिट्टी काटने से सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह जाती है. लेकिन इस अभियान के तहत बोरा बांध का अभियान चलाने का फैसला लिया है. ताकि गांव के लोग श्रमदान कर बोरा में बालू कंकर पत्थर भरकर जोरिया में बांधने का काम करें. जिला के उपायुक्त ने इस अभियान की सफलता की पूरी उम्मीद जताई है
Last Updated : Aug 2, 2019, 2:07 PM IST