जामताड़ाः झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर लगातार सर्तकता बरती जा रही है. इसी क्रम में जामताड़ा में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है. दूसरी ओर शहर में कालाबाजारी और जरूरी खाद सामग्री और हरी सब्जी की कीमतों में वृद्धि हो गई है. व्यापारी लॉकडाउन का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी में जुट गए हैं, जिससे परिस्थिति गंभीर हो रही है. प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है. स्थानीय लोग प्रशासन से इस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
जामताड़ा में कालाबाजारी शुरू हो गई है. जरूरी राशन सामग्री एवं हरी सब्जी दाम आसमान छू रहे हैं. इससे नागरिकों में डर क माहौल है. कोरोना वायरस को लेकर झारखंड सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है.
सरकार द्वारा पूरे राज्य में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है, जिसके तहत जामताड़ा में लॉकडाउन है. जिला प्रशासन द्वारा जामताड़ा शहर में 144 धारा लागू है. इसके तहत लोगों को घर में ही रहने की अपील की गई है, सिर्फ जरूरत आवश्यक वस्तु के समान को छोड़कर सभी तरह के प्रतिष्ठान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसका फायदा कुछ लोग उठाने में लग गए हैं. इसके साथ ही जामताड़ा बाजार में कालाबाजारी का भी धंधा शुरू हो गया है. लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदना चाह रहे हैं. आलू, प्याज, हरी सब्जी के दाम में अचानक इजाफा हो गया है.