झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः भाजपा महिला मोर्चा ने किया धरना-प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

दुमका जिले में एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर जामताड़ा में महिला मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में महिला सुरक्षित नहीं है.

protest against state government in jamtara
भाजपा महिला मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 19, 2020, 2:05 PM IST

जामताड़ाःदुमकाजिले में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर मिहिजाम में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता शर्मा के नेतृत्व में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें काफी संख्या में भाजपा महिला सदस्य और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए. मौके पर मिहिजाम के नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि झारखंड के वर्तमान सरकार बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की लोगों से अपील, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्यौहार

दुष्कर्म मामले को लेकर धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन कर रहे महिला मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ता सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने संथाल परगना खासकर आदिवासी महिलाओं को सुरक्षा देने को लेकर सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. आरोप लगाया कि इस सरकार में महिलाओं की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details