जामताड़ाः सारठ विधानसभा सीट से जेवीएम के टिकट पर चुनाव जीतकर 2014 में विधायक बने रणधीर सिंह बीजेपी में शामिल होकर सरकार में मंत्री बने. इस बार बीजेपी की टिकट पर सारठ विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मंत्री रणधीर सिंह सीट को बचाने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-वात्सल्य उत्सव का आयोजन, 6 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
मंत्री रणधीर सिंह का कहना है कि इस बार सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी जीत दर्ज करेगी और कमल खिलेगा. रणधीर सिंह ने संथाल परगना के दुमका में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम और दौरा किए जाने को लेकर कहा कि इससे पार्टी प्रत्याशियों को जीत हासिल करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से बीजेपी के प्रत्याशियों को संथाल में जीत हासिल करने में आसानी होगी. रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ विधानसभा सीट में धनबल और बाहुबल का 2014 में जो राज कायम था, वह खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में जनबल का राज चलेगा और बीजेपी को जीत मिलेगी.
जानकारी के अनुसार सारठ विधानसभा से रणधीर सिंह पहले निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन 2014 में जेवीएम की टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और विधायक बने. सारठ विधानसभा सीट से जेएमएम के पूर्व विधायक शशांक शेखर भोक्ता और जेवीएम से वर्तमान में चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक चुन्ना सिंह को पछाड़ते हुए रणधीर सिंह ने अपना दबदबा कायम किया. बताया जाता है कि आज तक सारठ विधानसभा के सीट के इतिहास में बीजेपी कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है. ऐसे में भाजपा की टिकट पर मंत्री का चुनाव लड़ना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.