झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा में मिली करारी हार के बाद बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाई रणनीति - Jamtara News

जामताड़ा में बाबूलाल मरांडी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी आमजन की समस्या को लेकर जनता के बीच जाएगी और चुनाव लड़ेगी.

जामताड़ा में बाबूलाल मरांडी ने की बैठक

By

Published : Jun 28, 2019, 8:39 PM IST

जामताड़ा: लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो विधानसभा चुनाव में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. यही कारण है कि बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी की पकड़ और स्थिति मजबूत करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर बाबूलाल मरांडी ने जनसमस्याओं के मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता के बीच जाने का आह्वान किया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जामताड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा चुनाव की भावी रणनीति तैयार की. बाबूलाल मरांडी ने बताया कि पार्टी आमजन की समस्या को लेकर जनता के बीच जाएगी और चुनाव लड़ेगी. हालांकि बाबूलाल मरांडी ने यह खुलासा नहीं किया कि उनकी पार्टी महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी या अकेले. इसके बारे में सिर्फ उन्होंने कहा कि अभी वह पार्टी कार्यकर्ताओं से राय मशविरा ले रहे हैं. पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं से राय लेने के बाद ही आगे कोई फैसला लेंगे.

मॉब लिंचिंग की घटना के बारे में उन्होंने कहा कि ये घटना भाजपा द्वारा प्रायोजित है. भाजपा इस घटना को अंजाम देकर समाज को बांटने का काम करती है. गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी और रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details