जामताड़ाः जिले के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल के बंद पड़े कोयले की खदान में छापामारी करने पहुंची सीआईएसएफ की टीम पर कोयला माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. इसमें कई जवान घायल हो गए. वहीं हमलावरों ने सीआईएसएफ की टीम की चार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
कोयले की खदान में अवैध रूप से कोयले का खनन
ईसीएल की टीम ने बताया कि ईसीएल के बंद पड़े नाला थाना क्षेत्र के दर्जनों कोयले की खदान में अवैध रूप से कोयले के खनन की जानकारी पर सीआईएसएफ की टीम छापामारी करने पहुंची थी. इस दौरान टीम पर अचानक कोयला माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. जिसमें कई जवान घायल हो गए. हमलावरों ने टीम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. नाला थाना क्षेत्र में ईसीएल के दर्जनों कोयले की बंद पड़ी खदान है. जिसमें पला स्थली जौरपकुड़ी बेला डगाल परिहार पुर कास्ता शामिल हैं.
जामताड़ाः ईसीएल की बंद कोयला खदान में CISF की टीम पर हमला, 6 जवान घायल - Attack on CISF team
जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल की बंद कोयला खदान में सीआईएसएफ की टीम पर कोयला माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. हमले में 6 जवान घायल हो गए हैं. आरोपियों ने सीआईएसफ टीम की चार गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
टीम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया झंडा
प्रतिदिन 30 से 40 ट्रक कोयले का होता है कारोबार
ईसीएल के बंद पड़े कोयले की खदान से प्रतिदिन 30 से 40 तक कोयला देर रात कारोबार किया जाता था. जिसमें प. बंगाल से लेकर झारखंड के धनबाद जिले के कोयला माफिया सक्रिय हैं. कई बार जामताड़ा से खनन विभाग की ओर से शिकायत मिलने पर छापामारी करने पर भी इस मामले की पुष्टि हुई. इसमें मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.