जानकारी देते आजसू नेता देवशरण भगत जामताड़ा: आजसू पार्टी संथाल में अपने संगठन विस्तार और मजबूती के लिए गांव-गांव तक पहुंचने की तैयारी में है. इसे लेकर आजसू कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी के तहत जामताड़ा में रविवार को आजसू पार्टी ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें ग्राम प्रभारियों को ट्रेनिंग दी गई. कार्यशाला में मुख्य रूप से नेतृत्व क्षमता के विकास पर जोर दिया गया. इसकी मदद से संगठन का विस्तार कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. जनता के सवालों को हल करने में सक्षम होते हैं.
ये भी पढ़ें:Bokaro News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, आजसू ने ठोका दावा
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से संगठन के विस्तार और नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए. गांव के प्रत्येक व्यक्ति के घर तक कैसे पहुंचे, उसके बारे में भी टिप्स दिए गए. बताया कि कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन को मजबूत करने और अपने आप को एक सशक्त कार्यकर्ता के रूप में उभारने को कहा. कहा कि सभी आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहे.
देवशरण भगत ने बताया कि संगठन का विस्तार कैसे हो, अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अलग कैसे दिखे, ग्राम प्रभारी गांव के परिवार से कैसे जुड़े, इसे लेकर पार्टी कार्यक्रम चला रही हैं. जिसके तहत जामताड़ा विधानसभा में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया है. कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता जनता के सवालों का हल और जवाब देने में भी सशक्त होंगे. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि यह सरकार पर लूट-खसोट की सरकार है.