जामताड़ा विधायक ने की जिले में एयरपोर्ट बनवाने की मांग, कहा- कर चुके हैं बात - जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की खबर
जामताड़ा में एयरपोर्ट और पायलट ट्रेनिंग सेंटर बनाने को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने की सराकर से मांग की है. इरफान अंसारी ने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस सपना को जल्द पूरा करेंगे.
विधायक इरफान अंसारी
जामताड़ा: कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने सरकार से जामताड़ा में एयरपोर्ट और पायलट ट्रेनिंग सेंटर बनवाने की मांग की है. उन्होंने जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त जिला बनाने की पहल करने की भी मांग की है.