जामताड़ा: कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जामताड़ा के वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता आशुतोष चौधरी की कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद जिला अधिवक्ता संघ की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. इस शोकसभा में अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसके साथ ही श्रद्धांजलि भी दी गई.
ये भी पढ़ें-डायन बिसाही के खिलाफ पुलिस अब उठाएगी सख्त कदम, ओझा-गुनी और पाहन से भराया जाएगा बॉन्ड
जाने-माने लोकप्रिय पत्रकार
जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य आशुतोष चौधरी एक अधिवक्ता के साथ-साथ जामताड़ा एक पत्रकार भी थे. जाने-माने लोकप्रिय पत्रकार थे, जो अचानक इस कोरोना फेज टू के संक्रमण के प्रभाव के शिकार हो गए. कोरोना की चपेट में आने के बाद कोविड-19 अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था. लेकिन कोरोना से जंग हार गए और गुरुवार की उनकी मौत हो गई.
अधिवक्ताओं ने किया शोक व्यक्त
अधिवक्ताओं ने अपने संघ के सदस्य खो जाने को लेकर काफी शोक व्यक्त किया है और उनकी आत्मा के शांति के प्रार्थना के साथ-साथ परिजनों को सहन शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना किया है. जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं में संक्रमित पाए गए आशुतोष चौधरी के मौत हो जाने को लेकर गहरा शोक है.