जामताड़ा: साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत का मामला दिन पर दिन गरमता जा रहा है. रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई से कराने और न्याय देने की मांग को लेकर आए दिन विभिन्न संगठन धरना प्रदर्शन के साथ साथ सीएम हेमंत सोरेन पुतला दहन कर रहे हैं
ये भी पढ़े-रूपा तिर्की केस: आदिवासी जन परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला, CBI जांच की मांग
आदिवासी सेंगल अभियान ने दिया धरना
अब इस इंसाफ की मांग को लेकर जामताड़ा में आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. आदिवासी सेंगेल अभियान ने शहरपुरा पंचायत के रामपुर चौक गांव में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान धरना देने वालों ने कहा कि इस मामले में सीएम सोरन को खुद आगे आकर सीबीआई जांच करवानी चाहिए.