झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल, सिमकार्ड और एक बाइक बरामद - raid on cyber crime base

जामताड़ा पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी की गई, जहां से 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 मोबाइल, 13 सिमकार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

9-cyber-criminals-arrested-in-jamtara
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2021, 4:23 PM IST

जामताड़ा: जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी कर 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मोबाइल, सिमकार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: गांव की लड़की को जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश, लोगों ने पेड़ से बांधकर कूटा


साइबर का गढ़ करमाटांड थाना क्षेत्र के रामपुर माधवपुर गांव में एक मकान के पीछे साइबर अपराध को अंजाम दे रहे कुल 9 साइबर अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 13 सिमकार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मोबाइल में सिम बदल बदलकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया और 9 अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

साइबर अपराध के खिलाफ अभियान

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत करमाटांड़ थाना के रामपुर माधोपुर गांव में छापेमारी की गई, जहां एक मकान के पीछे साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपरधियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details