जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापा मारा. जहां से कुल पांच साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली. जबकि तीन भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधियों का नाम जाकिर हुसैन, सफाउल अंसारी, शकूर अंसारी, मोहम्मद अंसारी बताया गया है. यह सभी नारायणपुर थाना के मोचयाडीह गांव के रहने वाले बताए गए.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोचीयाडीह गांव में साइबर अपराधी जमे हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर छापा मारा. जहां से पुलिस को सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-बमबाजी और फायरिंग से दहला कोयलांचल, कट्टा के साथ बंद समर्थक समेत 3 गिरफ्तार
5 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, जामताड़ा पुलिस को छापेमारी में मिली सफलता - जामताड़ा में साइबर अपराध
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी नारायणपुर थाना के मोचयाडीह गांव के रहने वाले बताए गए. अपराधियों के पास से मोबाइल, सिम बरामद किया गया है जिसकी जांच की जा रही है.
10 मोबाइल, 17 सिम बरामद
पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, 17 सिम कार्ड बरामद किया है. जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोचीयाडीह गांव में साइबर अपराधी जमे हैं. जिसके आधार पर टीम गठित की गई और छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को दबोचा गया. जबकि तीन भागने में सफल रहे. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड बरामद किए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है.