जामताड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे फेज का प्रभाव इतना फैल चुका है कि अब संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है. रविवार को तीन और लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. इसमें कोविड-19 अस्पताल में एक महिला संक्रमित की जान चली गई, जबकि दो की निजी नर्सिंग होम में मौत हुई.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,903 कोरोना के नए मरीज, 103 लोगों की गई जान
कोरोना से मौत की संख्या पहुंची 10
जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन की ओर दी गई रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जामताड़ा में कोरोना से 10 लोगों की जान चली गई है जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 910 है, जिनका इलाज स्वास्थ विभाग की टीम की देखरेख में कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 3 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. जामताड़ा में कोरोना से मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसने जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया है.