झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में कोरोना का कहर जारी, 3 लोगों की गई जान - जामताड़ा में बढ़ रहे कोरोना मरीज

जामताड़ा में कोरोना के कहर से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. रविवार को 3 लोगों की जान चली गई. इसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

3 people died from corona in jamtara
जामताड़ा में कोरोना से 3 लोंगो की गई जान

By

Published : Apr 26, 2021, 10:48 AM IST

जामताड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे फेज का प्रभाव इतना फैल चुका है कि अब संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है. रविवार को तीन और लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. इसमें कोविड-19 अस्पताल में एक महिला संक्रमित की जान चली गई, जबकि दो की निजी नर्सिंग होम में मौत हुई.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,903 कोरोना के नए मरीज, 103 लोगों की गई जान

कोरोना से मौत की संख्या पहुंची 10

जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन की ओर दी गई रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जामताड़ा में कोरोना से 10 लोगों की जान चली गई है जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 910 है, जिनका इलाज स्वास्थ विभाग की टीम की देखरेख में कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 3 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. जामताड़ा में कोरोना से मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसने जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details