झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में अवैध बालू लदे 17 ट्रक जब्त, कारोबारियों में हड़कंप

जामताड़ा पुलिस ने बालू कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध बालू लदे 17 गाड़ी को जब्त किया है.

जामताड़ा में अवैध बालू लदे 17 ट्रक जब्त
17 trucks loaded with illegal sand seized in Jamtara

By

Published : Oct 9, 2020, 9:13 AM IST

जामताड़ा: बालू कारोबारियों के लिए जिला सेफ जोन बन गया है. झारखंड के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध कारोबार जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र से किया जा रहा है और इसे बिहार में खपाया जा रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाये जा रहे 17 बालू लदे ट्रक को जामताड़ा पुलिस ने जब्त किया है.

देखें पूरी खबर
मामले में नाला थाना प्रभारी हरेंद्र राय ने बताया कि अवैध कागजात और बालू ले जाए जाने को लेकर गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 17 अवैध बालू लदे गाड़ी को जब्त किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना जिला परिवहन और खनन पदाधिकारी को दे दी गई है, लेकिन पदाधिकारी अभी तक जांच के लिए नहीं पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर जताया शोक, कहा- पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति

जिला पुलिस कप्तान दीपक सिन्हा से जब संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि अवैध बालू लदे 17 गाड़ी को पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा था, जिसे नाला थाना प्रभारी ने जब्त किया है. उन्होंने कहा कि डीएमओ को कार्रवाई के लिए आदेश दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details