झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिट्टी का घर धंसने से मलबे में दबकर 10 साल के बच्चे की मौत, एक महिला की हालत गंभीर

जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के नुतनडीह गांव में घर कि दीवार गिरने से उसके मलबे में एक 10 साल के बच्चे की दबकर मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवास और मुआवजा देने की मांग की है.

By

Published : Jul 29, 2020, 4:43 PM IST

10 year old child died due to house collapse in jamtara, child died due to house collapse in jamtara, news of Jamtara Nala Police Station, जामताड़ा में घर धंसने से  10 साल के बच्चे की मौत, जामताड़ा नाला थाना की खबरें, जामताड़ा में घर धंसने से बच्चे की मौत
धंसा घर

जामताड़ा: मिट्टी का घर घर धंसने से मलबे में दबकर एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर
बच्चे की मौत, महिला जख्मी

बता दें कि नाला थाना क्षेत्र के नुतनडीह गांव में बीते रात तेज बारिश हो रही थी. देर रात अचानक दीवार गिर गई. जिसके मलबे में 10 साल का संदीप राय दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि एक 60 साल की महिला जो मृतक की दादी बताई गई है, वह बुरी तरह जख्मी हो गई.

ये भी पढ़ें-वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के लिए चुने गए गांव के पांच होनहार, सपनों को करेंगे साकार

मुआवजा देने की मांग

घटना के बाद से परिवार के लोगों में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवास और मुआवजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details