झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्यार-मोहब्बत और घोखा! घरबार छोड़ प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, प्रेमी और घर वाले ताला जड़कर फरार - चौपारण प्रखंड के मानगढ़ में महिला

Woman sitting on Lover house for marriage. हजारीबाग में एक महिला अपने प्रेमी पर धोखा का आरोप लगाते हुए उसके घर के बाहर बैठकर शादी की गुहार लगा रही है. महिला का प्रेमी और उसका पूरा परिवार फरार है. पुलिस महिला को थाना ले गई है.

Woman sitting on Lover house for marriage
Woman sitting on Lover house for marriage

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 11:46 AM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के मानगढ़ से प्यार और धोखे का मामला सामने आया है. हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड की एक महिला शादी करने के लिए मानगढ़ स्थित अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और घर के दरवाजे पर चादर बिछाकर बैठ गई. यह देखकर लड़के के परिवार वाले घर में ताला लगाकर लड़के को लेकर फरार हो गए. यह देख आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और उस महिला से पूरे मामले की जानकारी ली.

महिला ने बताया कि उसका घर हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड में पड़ता है. वह रांची के इरगा स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में काम करती थी. वहीं उसकी मुलाकात रवि कुमार (पिता-विद्या राम चंद्रवंशी, घर मानगढ़) से हुई. दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. काम करने के दौरान उनकी दोस्ती बढ़ी और रवि ने उसे शादी का झांसा दिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाकर उसका यौन शोषण किया. दोनों 2019 से रांची में एक साथ रह रहे थे. इस दौरान उसने अपनी पूरी कमाई भी रवि को दे दी.

महिला ने बताया कि रवि हमेशा शादी के नाम पर कहता था कि उसका मिट्टी का घर है. पक्का घर बनाते ही हम शादी कर लेंगे. मकान बनाने के नाम पर महिला ने रवि को नकदी भी दी. इस बीच महिला का तीन बार गर्भपात भी कराया गया. जब मकान पूरा बन गया तो रवि उसे छोड़कर भाग गया. जिसके बाद दस दिन पहले वह उसे खोजते हुए मानगढ़ स्थित उसके घर पहुंची, जहां पंचायत के मुखिया और कई पंचों ने शादी कराने के लिए दस दिन का समय लिया. जब दस दिन बीत गए और शादी के लिए कोई पहल नहीं हुई तो तंग आकर रविवार की शाम पांच बजे वह फिर मानगढ़ पहुंच गयी. वह रवि से शादी करने की गुहार लगा रही है.

महिला को इस हालत में देख कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. समाचार लिखे जाने तक लड़की को थाने में रखा गया है और उसके परिजनों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें:माशूका के इनकार से सनक गया आशिक, गुस्से में कर दिया प्रेमिका की बहन का कत्ल

यह भी पढ़ें:शादी शुदा प्रेमिका के साथ बंद कमरे में पकड़ा गया युवक, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

यह भी पढ़ें:प्रेमी की माता पर चाकू से हमला, हमलावर की पत्नी से था युवक का अवैध संबंध

Last Updated : Dec 5, 2023, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details