बरकट्ठा,हजारीबागः एक महिला जन वितरण प्रणाली की दुकान में राशन लेने गई थी. उसी दौरान दुकानदार के पति ने महिला से छेड़छाड़ की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला गोरहर थाना क्षेत्र का है. महिला से छेड़छाड़ के इस मामले को लेकर गोरहर थाना में कांड संख्या 14/23 धारा 341, 354क, 376, 511 के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: मेला में लड़कियों से छेड़खानी करते पकड़े गए युवक, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
हजारीबाग में महिला से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोरहर थाना क्षेत्र में महिला राशन लेने के लिए गयी थी. वहां दुकानदार के पति ने उसके साथ छेड़खानी की. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राधा कुमारी ने बताया कि महिला जन वितरण प्रणाली की दुकान में राशन उठाव के लिए आई थी. इसी दौरान दुकानदार के पति युनुष अंसारी के द्वारा महिला को अकेला पाकर खराब नीयत से अंगूठा लगने के लिए पर्ची काटने के बहाने रूम में ले गया.
जानकारी देतीं थाना प्रभारी वहां महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास भी किया. महिला किसी तरह वहां से जान बचाकर निकलकर भागी. इस संबंध में उसने अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार वालों के साथ एक लिखित आवेदन थाना में दिया गया. मामले को प्राथमिकता के साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. इसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.