हजारीबाग: आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. लोग चांद पर भी चले गए, लेकिन अभी भी झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में लोग पुराने युग में ही जी रहे हैं. अभी भी लोग डायन बिसाही पर विश्वास कर रहे हैं और इसे लेकर महिलाओं को प्रताड़ित भी कर रहे हैं. ऐसा ही मामला हजारीबाग के सुदूरवर्ती चुरचू थाना के चीचीकला गांव में सामने आया है, जहां भरी पंचायत के सामने महिला को बुरी तरह पीटा गया और अभी वह सदर अस्पताल में मौत से जूझ रही है.
हजारीबाग के चूरचू थाना अंतर्गत चनारो पंचायत के चीचीकला गांव में 40 वर्षीय महिला को भरी पंचायत के सामने उनके ही परिवार के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. परिजनों का आरोप है कि महिला डायन है और उसने अपने ही परिवार के एक सदस्य को जादू से मार दिया है. इस बात को लेकर पहले पंचायत की गई और पंचायत में उस महिला को बुलाया गया, जिसके बाद बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.