हजारीबागः जिले के बरही थाना क्षेत्र के श्रीनगर के ग्रामीणों ने सोमवार को बरही थाना का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मारपीट के अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. थाना प्रभारी के अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामीणों ने फोन से उनसे बातचीत की. बातचीत में थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने ग्रामीणों को जल्द कारवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण अपने घर लौटे.
ये भी पढ़ें-कार का झांसा देकर महिला से की ऑनलाइन ठगी, लकी ड्रॉ के नाम पर वसूले 2 लाख 16 हजार