झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः जमीन वापस मिलने पर रैयतों ने विधायक को बधाई दी, मांदर की थाप पर थिरकीं अंबा प्रसाद

हजारीबाग में बड़कागांव प्रखंड के इंदिरा गांव खेल मैदान में ग्रामीणों ने कार्यक्रम आयोजित कर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भव्य रुप से स्वागत किया. राज्य सरकार की ओर से कोल माइंस में अधिग्रहित की गई रैयतों को जमीन वापस दिलाने में विधायक अंबा प्रसाद की भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया.

Villagers congratulate MLA on getting land back from company in hazaribag
विधायक अंबा प्रसाद

By

Published : Mar 1, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 1:52 PM IST

बड़कागांव,हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के इंदिरा गांव खेल मैदान में ग्रामीणों ने कार्यक्रम आयोजित कर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को भव्य रुप से स्वागत किया. यह स्वागत राज्य सरकार की ओर से कोल माइंस में अधिग्रहित की गई रैयतों को जमीन वापस दिलाने में विधायक अंबा प्रसाद की भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान से पुरस्कृत हुई हजारीबाग की छात्रा, लेखन कला में मिला है यह पुरस्कार


क्षेत्र की सेवा मैं विधायक बनकर नहीं बल्कि बेटी बनकर कर रही हूं: अंबा
विधायक अंबा प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी महागठबंधन की राज्य सरकार जल, जंगल, जमीन बचाने वाली सरकार है. विस्थापन का दर्द सिर्फ भू-रैयत ही समझ सकते हैं. इसी को लेकर मेरे पिताजी योगेंद्र साव और मां निर्मला देवी लगातार आंदोलन करते रहे और इसी संघर्ष के परिणाम स्वरूप उन्हें राज्य बदर किया गया. इसी दर्द को देखते हुए बड़कागांव के इंदिरा के ग्रामीणों को 5 साल पहले रोहने कोल ब्लॉक ने खनन के लिए गए जमीन ली थी. उस पर कोई भी कार्य नहीं किए जाने के बाद भू-रैयतों को सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें वापस किया. राज्य में इस तरह का पहला निर्णय है और बाकी जगहों पर भी इसी तरह भू-रैयतों को जमीन वापस दिलाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की तमाम समस्याओं के लिए सदैव आपके लिए खड़ी हूं, वह भी आपकी बेटी बनकर ना कि विधायक बनकर. विधायक ने कहा कि बड़कागांव में कंपनियों का जमीन लूटने का एक जरिया बना हुआ है. उन्होंने गरीबों का गैर-मजरूआ जमीन जो सालों साल रसीद कटता रहा और जिसे भाजपा सरकार की ओर से रोक दिया गया, उस पर विधानसभा में चर्चा के बाद सभी गरीबों की गैर-मजरूआ जमीन की रसीद निर्गत करवाई जाएई. कार्यक्रम की शुरुआत भू-रैयतों और ग्रामीणों ने विधायक सहित उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही साथ भू-रैयतों ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर सामूहिक रूप से सम्मानित किया.

मांदर की थाप पर थिरकीं विधायक
इसके अलावा चिरुवा-पसरिया के सांस्कृतिक टीम ने मांदर के थाप पर नागपुरी लोकगीत और नृत्य के साथ विधायक अंबा प्रसाद का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे और संचालन किशोर हांसदा ने किया. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ग्रामीण महिलाओं के साथ मांदर की थाप पर थिरकती नजर आईं. कार्यक्रम में किशोर हांसदा और दीपक करमाली ने लिखित रूप से विधायक को शेष बची अपनी जमीन की वापसी, रोजगार मुहैया कराने, बिजली बिल और ऋण माफी सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें विधायक ने हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया.

कंपनी ने जमीन अधिग्रहण के बाद नहीं शुरू किया था काम
जेएसडब्ल्यू रोहने को ब्लॉक ने अधिग्रहण किया था, जिसपर आज तक कोई भी काम शुरू नहीं कर सका और उसका टेंडर भी केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया गया था. बड़कागांव प्रखंड के नापो खुर्द पंचायत स्थित इंदिरा- पसरिया गांव में जेएसडब्ल्यू रोहने कोल माइंस क्षेत्र के भू-रैयतों की जमीन सरकार की ओर से वापस किए दिलाया गया.

इस मौके पर रैयत ठिरका मांझी, संजय सोरेन, मंगरा मांझी, ढेना मांझी, फागु मांझी, रूपन मांझी, दीपक करमाली, हाजी तबस्सुम ,चंद्रिका साव, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, चंद्रर साव, रमेश सिंह भोक्ता, किशोर हंसदा, सुरेश महतो, वाहिद हुसैन, शमशेर अंसारी, गोवर्धन साव, देवनारायण गंझू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 1, 2021, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details