बड़कागांव/हजारीबाग:ग्रामीणों द्वारा एनटीपीसी एवं त्रिवेणी कंपनी से मुआवजा, रोजगार एवं अन्य सुविधा की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. कंपनी वर्करों एवं हाईवा वाहन मालिकों द्वारा विधायक अंबा प्रसाद का पुतला दहन कार्यक्रम को आंदोलनकारियों ने विफल कर दिया.
कंपनी के समर्थकों ने बड़कागांव हजारीबाग पथ के 13 माइल के समीप इकट्ठा होकर सड़क को जाम कर दिया. कंपनी के समर्थकों ने इस बीच क्षेत्र के विधायक अंबा प्रसाद का पुतला लेकर साथ में जलाने का भी कार्यक्रम के तहत लाए थे. जैसे ही इसकी भनक कंपनी के विरोध में कर रहे आंदोलनकारियों को पता चली, आंदोलनकारियों ने 13 माईल पहुंचकर कंपनी वर्करों को खदेड़ते हुए पुतला को अपने कब्जे में ले लिया.
इस बीच दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप हुआ. वर्करों एवं हाईवा मालिकों का कहना है कि हम लोग कंपनी का काम चालू कराने की मांग को लेकर धरना देने पहुंचे थे, लेकिन विधायक अंबा प्रसाद के समर्थकों ने आकर हमला बोल दिया. वहीं दूसरी ओर आंदोलनकारियों ने कहा कि कंपनी के दलाल एवं बाहर से आदमी मंगवाकर आंदोलन को विफल करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहा है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबागः ग्रामीणों ने एनटीपीसी से परिवहन फिर रोका, आंदोलन जारी
हजारीबाग से कुछ लोगों को भाड़े पर लाकर पहले महिलाओं को डराने धमकाने एवं ट्रांसपोर्टिंग सड़क से हटाने का प्रयास किया गया, जब नहीं हटे तो महिलाओं के साथ बदसलूकी की जाने लगी. इस बीच दोनों ओर से भगदड़ मच गई. बताया जाता है कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने के बाद एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत के नेतृत्व में पुलिस के जवान समय पर पहुंच जाने के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया.
हजारीबाग में पिछले कुछ दिनों से एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन जारी है. रोजगार की मांग को लेकर बड़कागांव प्रखंड स्थित एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइन्स के पोषक क्षेत्रों के ग्रामीणों का आंदोलन जारी है.
ग्रामीणों के विरोध के चलते एनटीपीसी का कोयला खनन और परिवहन कार्य ठप पड़ गया है. इस बीच एनटीपीसी की मांग पर बीते दिन झारखंड सरकार के प्रतिनिधि, स्थानीय विधायक और कंपनी प्रबंधन के बीच हुई वार्ता भी विवादों में घिर गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं सिंदुआरी गांव के ग्रामीणों ने भी आंदोलन में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.