झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग एसपी से पीड़ित का अजीब आग्रह, कहा- साहब मेरी बाइक अपने पास रख लो - bs6 मॉडल बाइक

अपराधी हजारीबाग में वारदात के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं. अपराधियों की ऐसी ही एक चालबाजी में एक व्यक्ति फंस गया. इस पर वह सीधा एसपी के पास पहुंच गया और हजारीबाग के एसपी से ऐसी गुहार लगाई की जिले में चर्चा का विषय बन गई.

victim strange request from Hazaribagh SP said - Sir keep my bike
साहब मेरी बाइक अपने पास रख लो

By

Published : May 22, 2022, 8:36 PM IST

Updated : May 22, 2022, 10:19 PM IST

हजारीबागःहजारीबाग के चरही का रहने वाला गौतम कुमार प्रजापति एसपी दफ्तर पहुंच गया और एसपी से उसकी बाइक अपने पास रखने की गुहार लगाने लगा. इससे वहां मौजूद दूसरे अधिकारी और लोग हैरान हो गए. हालांकि एसपी ने उसकी परेशानी सुनकर उसकी समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाकर किसी तरह उसे लौटाया.

ये भी पढ़ें- रांची में बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी से मारपीट कर छीने पैसे, घटना सीसीटीवी में कैद

बता दें कि चरही के रहने वाला गौतम कुमार प्रजापति एसपी दफ्तर पहुंचा था. यहां वह अपनी बाइक एसपी से अपने पास रखने की गुहार लगाने लगा. प्रजापति ने कहा कि एसपी साहब मेरी गाड़ी आप रख लीजिए, अपराधी इसकी नंबर प्लेट का प्रयोग कर रहे हैं और पुलिस मुझे ढूंढ़ रही है. उसने बताया कि उसके मोटरसाइकिल नंबर का उपयोग कोई चेन छिनतई गिरोह रांची और रामगढ़ में कर रहा है और हजारीबाग में उसे परेशान होना पड़ रहा है. इस गाड़ी ने उसे परेशान कर दिया है. गौतम कुमार प्रजापति ने बताया कि उसने चरही पुलिस से भी गुहार लगाई. लेकिन सुनवाई न होने पर वह उनके पास पहुंचा.

देखें पूरी खबर

यह फर्क बता रहा गौतमः चरही निवासी गौतम कुमार ने एसपी को बताया कि उसके पास अपाचे गाड़ी है, जिसका नंबर JH 24E 7581 है. इस गाड़ी नंबर को अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल में लगा लिया है और घटना को अंजाम दे रहे हैं और बेखौफ अपराधी वारदात के बाद मोटरसाइकिल को सीसीटीवी कैमरे में दिखाता भी है. आरोपी ने रांची और रामगढ़ के विभिन्न इलाकों में चेन लूट में इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर चुका है. ऐसे में जिन क्षेत्रों में घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है वहां की थाना पुलिस उसे तलाश रही है और उसे संबंधित थाने आने के लिए कहा जा रहा है. गौतम कभी रामगढ़ तो कभी रांची जाकर अपनी सफाई दे रहा है कि हमने किसी भी घटना को अंजाम नहीं दिया है. उसका कहना है कि मेरा गाड़ी का मॉडल bs4 है और अपराधी bs6 मॉडल बाइक से घटना को अंजाम दे रहे हैं.


हमें नहीं चाहिए ऐसी गाड़ीः पीड़ित गौतम के परिजनों ने भी हजारीबाग एसपी के पास पहुंच कर उसकी गाड़ी अपने पास रखने की गुहार लगाई है. गौतम की रिश्तेदार ललिता देवी का कहना है कि अभी तो अपराधी रांची और रामगढ़ में जाकर घटना को अंजाम दे रहा है .अपराधी जमशेदपुर या फिर संथाल परगना में घटना को अंजाम देने लगा तो वहां की पुलिस भी हम लोगों को तलाश करेगी. इससे अच्छा है कि पुलिस हमारी बाइक रख ले, हमें गाड़ी नहीं चाहिए.

एसपी ने दिलाया भरोसाः इधर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि संबंधित थाने को जानकारी दी जाएगा. अपराधियों को कैसे पकड़ा जाए इसे लेकर काम करने की जरूरत है. हजारीबाग एसपी का यह भी कहना है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए इस तरह के तरीके अपनाते हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : May 22, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details