हजारीबाग: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए 14 मई से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. राज्य सरकार की ओर से हजारीबाग को 5-5 हजार कोवैक्सीन और कोविशील्ड सहित कुल 10 हजार फाइल की डोज आवंटित की गई है. प्रति फाइल 40 लोगों को टीका लगाया जाता है. हजारीबाग में 18-44 आयु वर्ग के लोगों की आबादी 8 लाख 27 हजार 317 है.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग: विधायक ने की ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिसिन किट बांटने की तैयारी, लोगों को मिलेगा लाभ
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने बताया कि 14 मई से झारखंड में 18-44 आयु वर्ग के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है, इसके लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. उपायुक्त ने पंजीकरण से संबंधित जानकारी साझा किया है.
टीकाकरण के लिए कैसे करें पंजीकरण
- टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कर सकते हैं
- इच्छुक लोगों को कोविन एप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
- पंजीकरण के लिए पहले एप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा, उसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरना होगा
- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते है
- आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि भरना होगा.