हजारीबाग: जिले से सटे चतरा सीमा के पास लेढ़िया नदी में मिट्टी में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों मृतका नारचहि और देवसर गांव की महिला हैं. हादसे की खबर जैसे ही उनके घरों तक पहुंची वहां मातम पसर गया.
हादसे के बारे में परिजनों ने बताया कि गांव की महिलाएं घर की पुताई के लिए नजदीकी लेढ़िया नदी से मिट्टी लाने गई थी. जैसे ही मिट्टी काटने नीचे घुसी ऊपर से मिट्टी महिलाओं पर गिर गई. इस हादसे में दोनों महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.