झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिट्टी में दबकर दो महिलाओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस - झारखंड समाचार

हजारीबाग के चौपारण में मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस -प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन में जुट गए.

महिला का शव

By

Published : Jun 30, 2019, 4:45 PM IST

हजारीबाग: जिले से सटे चतरा सीमा के पास लेढ़िया नदी में मिट्टी में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों मृतका नारचहि और देवसर गांव की महिला हैं. हादसे की खबर जैसे ही उनके घरों तक पहुंची वहां मातम पसर गया.

जानकारी देते परिजन और अधिकारी

हादसे के बारे में परिजनों ने बताया कि गांव की महिलाएं घर की पुताई के लिए नजदीकी लेढ़िया नदी से मिट्टी लाने गई थी. जैसे ही मिट्टी काटने नीचे घुसी ऊपर से मिट्टी महिलाओं पर गिर गई. इस हादसे में दोनों महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-सावधान! चुटिया में घूम रहे ठग, पलक झपकते गायब कर देते हैं जेवरात

वहीं, जानकारी मिलते ही चौपारण के सीओ, थाना प्रभारी और मयूरहं के बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details