हजारीबागःहजारीबाग में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गयी घटना बड़कागांव प्रखंड के उपरैली डाडी गांव की है . वहीं घर के तीन गंभीर सदस्य को हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं, जहां एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, हत्या या हादसा
बताया जा रहा है कि एनटीपीसी से विस्थापित बड़कागांव प्रखंड का यह परिवार डाडी गांव में झोपड़ी में रह रहे थे. मंगलवार को अधिक ठंड महसूस होने पर घर में कोयले का चूल्हा जलाकर छोड़ दिया, ताकि घर गर्म रहे. लेकिन हुआ उल्टा. इस घटना में दम घुटने से 65 वर्षीय नेमनी देवी और 3 वर्षीय आदित्य कुमारी की मौत हो गई है. इसके साथ ही 45 वर्षीय रूपम देवी, 24 वर्षीय पूनम देवी और 21 वर्षीय बबीता कुमारी सांस की परेशानी होने लगी हैं.
घायल को रिम्स किया गया रेफर
तीनों लोगों में पूनम देवी की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिन्हें रिम्स रेफर किया गया है. बताया जाता है कि जिस घर में कोयले का चूल्हा जल रहा था, उसी घर में सभी महिलाएं और बच्चे सो गए. बुधवार की सुबह भीम प्रकाश थ्रिवेणी सैनिक कंपनी में ड्यूटी जाने से पहले परिवार वालों को आवाज लगाई. लेकिन किसी सदस्य की आवाज नहीं आई. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर सभी महिलाएं बेहोश थी. इसमें नेमनी देवी और आदित्या कुमारी की मौत हो चुकी थी और दो महिलाएं और एक लड़की अचेत थी. तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचाया गया.