हजारीबाग: जिले में महिलाएं कोरोना के खिलाफ अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. जब जिले समेत पूरे राज्य को मास्क की जरूरत पड़ी तो महिला मंडल ने मास्क उपलब्ध कराया. आज के समय में जिला प्रशासन को सबसे अधिक पीपीई किट की जरूरत है, तो अब हजारीबाग की दो महिला मंडल पीपीई किट तैयार कर रही हैं. ताकि हमारे स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित ना हो सके.
आज पूरे देशभर में पीपीई किट की घोर कमी है. बिना इस किट के स्वास्थ्य कर्मी सेवा नहीं दे सकते हैं. ऐसे में भारी संख्या में किट की आवश्यकता है. वहीं, हजारीबाग जिला प्रशासन को भरपूर मात्रा में किट नहीं मिल पाया. ऐसे में हजारीबाग की दो महिला स्वयंसेवी समूह कि 20 दीदियों ने किट बना डाला. जिले की पूजा महिला मंडल और कमला महिला मंडल स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा कवच बना रही हैं. इसके लिए हर महिला लगभग दिनभर में तीन से चार सुरक्षा कवच बना रही है. बता दें कि दिनभर में लगभग 100 पीपीई किट तैयार हो जा रहा है. इसके लिए महिलाएं दिन रात मेहनत कर रही है .वह बताती हैं कि आज के समय में समाज का हर एक तबका कुछ ना कुछ समाज के लिए कर रहा है .ऐसे में हम लोगों ने भी बीड़ा उठाया है कि कुछ देश के लिए कर सके. इस बाबत पैंट, शर्ट, जूता का कभर और सर की टोपी तैयार कर रहे हैं. यह एक तरह का पीपीई किट है. जो स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण होने से बचाएगा.