झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरकट्ठा में अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल - हजारीबाग सड़क दुर्घटना

हजारीबाग जिला के बरकट्ठा में शनिवार को दो भीषण हादसा हुआ, जिसमें दो लोग की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

two killed in different accidents in Barkatha
भीषण हादसा

By

Published : Mar 15, 2020, 9:14 PM IST

बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के लिए शनिवार का दिन, काला दिन रहा. सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जहां आपस में 7 गाड़ियां टकरा गई. इस घटना में बोलेरो सवार धनंजय गोप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

देखें पूरी खबर
जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम जोरों से चल रहा है, लेकिन वनवे सड़क होने के कारण दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. एनएच दो कोनहारा के पास सुबह 7 बजे के करीब दो ट्रक की टक्कर हुई. ट्रक को सड़क से किनारे नहीं किया गया. जिसके कारण करीब 10 बजे ट्रक, स्विफ्ट, स्कॉर्पियो, समेत 7 गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
गाड़ी

वहीं, दूसरी घटना में पिता-बेटी बाइक से घंघरी में क्रॉसिंग के दौरान अज्ञात वाहन चपेट में ले लिया. जिसमें पिता छोटीलाल प्रसाद और बेटी अनिता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इलाज के दौरान छोटीलाल प्रसाद की मौत हो गई.

ये भी देखें- धनबाद में बारिश के बाद दर्जनों घरों में पड़ी दरार, जहरीले गैस से लोगों में दहशत

घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि आखिर कब तक एनएच के निर्माण कार्य के कारण लोगों की जान जाएगी. सड़क निर्माण कार्य में ट्रैफिक व्यवस्था को नजरअंदाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details