हजारीबागः झारखंड में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. हजारीबाग में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना पैर फैलाता जा रहा है. गुरुवार को 8 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
हजारीबाग में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संख्या बारह हुई
हजारीबाग में 8 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. आंकड़े की बात की जाए तो हजारीबाग में 18 और पूरे झारखंड में अब तक 203लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
और पढ़ें- विशेष आर्थिक राहत पैकेज को छोटे उद्यमियों ने सराहा, कहा- दूरगामी परिणाम होंगे सुखद
बताया जा रहा है कि एक मरीज चौपारण का है और दूसरा कटकमसांडी प्रखंड का है. जिनमें से एक कोलकाता से आया था और दूसरा मुंबई से. पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्था की जा रही है, जहां उसका इलाज होगा. बताते चलें कि हजारीबाग में अब तक इन मामलों को मिलाकर 18 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें 3 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 7 लोगों का इलाज चल रहा है और दो आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं. इनका सैंपल 11 मई को लिया गया था और जमशेदपुर भेजा गया था. जमशेदपुर से आज पॉजिटिव रिजल्ट पाया गया है. सभी को एनटीपीसी के क्वॉरंटाइन भवन में रखा गया है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो चुका है. ऐसे में जरूरत है आम लोगों को भी एहतियात बरतने की.