हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत अमनारी और चुटियारो गांवों में किरोसिन ब्लास्ट मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. क्षेत्र में किरोसिन ब्लास्ट से हुई चार लोगों की मौत के बाद जांच कर रही मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक और उसकी निशानदेही पर ओरमांझी रांची निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
हजारीबाग में किरोसिन ब्लास्ट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तेल टैंकर की अवैध कटिंग से जुड़ा मामला
हजारीबाग में किरोसिन तेल में हुए ब्लास्ट में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. किरोसिन में ब्लास्ट कैसे होता था इसकी जांच में पुलिस प्रशासन की टीम लगी हुई थी. अब इस मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक किरोसिन में हो रहे ब्लास्ट के पीछे किरोसिन और पेट्रोल का मिश्रण है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं:हजारीबाग: केरोसिन विस्फोट मामले में कार्रवाई, आपूर्तिकर्ता का लाईसेंस रद्द करने की कवायद शुरू
पुलिस के मुताबिक किरोसिन में हो रहे ब्लास्ट के पीछे किरोसिन और पेट्रोल का मिश्रण है, टैंकर चालक की लापरवाही से एक ही टैंकर से पेट्रोल और किरोसिन की ढुलाई होती थी. ऐसे में टैंकर से पूरी तरह पेट्रोल खाली नहीं किया गया और उससे किरोसिन की ढुलाई की गई. जानकारी के अनुसार मामला अवैध कमाई और तेल टैंकर की अवैध कटिंग से जुड़ा है. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बजिया निवासी शंकर यादव (टैंकर चालक) को गिरफ्तार किया. वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के आर्किद गांव से तेल का अवैध कारोबारी विद्यासागर साहू उर्फ गुड्डूू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लोगों को पुलिस ने जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.