हजारीबागः जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. बीते दिन 26 पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है. आलम यह है कि हजारीबाग के 2 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
और पढ़ें-चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
26 पॉजिटिव केस
हजारीबाग में शनिवार को 26 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें 14 जमशेदपुर और 12 रिम्स से रिपोर्ट भेजा गया है. जमशेदपुर से जिनका रिपोर्ट आया है, उनमें से 5 लोगों का रिपोर्ट ट्रू नेट से नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी जा चुका है. मुख्य बात यह है कि 23 मई को इन लोगों का सैंपल लिया गया था और 15 दिनों के बाद 5 जून को रिपोर्ट आया है. वहीं रिम्स में जिन 12 लोगों का रिपोर्ट आया है 7 केरेडारी के हैं, 3 आइसोलेशन सेंटर में और 2 फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर में आइसोलेट हैं. इनमें एक दिल्ली से छोड़कर सभी मुंबई से हजारीबाग आए हैं. ऐसे में 21 पॉजिटिव हजारीबाग में मिले हैं. सभी संक्रमित क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे.
हजारीबाग जिला प्रशासन ने बरकट्ठा का बरबता और केरेडारी का बेलतू को कंटेंनमेंट जोन बनाया है. हजारीबाग में 3380 कुल सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 2968 लोगों का नेगेटिव आया है. 52 एक्टिव केस अभी हजारीबाग में है. वहीं 58 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. कुल 312 लोगों का रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अगर संक्रमित व्यक्तियों की बात की जाए तो 110 लोग हजारीबाग में संक्रमित हुए हैं.