रामगढ़ः बरकाकाना स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा अब लहरता नजर आएगा. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने इसे पूरे आन-बान से लहराया. कार्यक्रम में सांसद जयंत सिन्हा और बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने रेलवे अधिकारियों से राजधानी एक्सप्रेस, रांची चोपन एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति बहाल किए जाने का आग्रह भी किया.
ये भी पढ़ें-Para Teachers Manual: पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दिया आश्वासन, 29 दिसंबर को नियमावली को लेकर की जाएगी घोषणा
बता दें कि रामगढ़ के बरकाकाना में हाई मास्ट टॉवर पर 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया है. इस तिरंगे का आकार 30 बाई 20 फीट है . इसका कार्यक्रम कोरोना के चलते आयोजित नहीं हो पा रहा था. अब जब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है तो हजारीबाग सांसद जयन्त सिन्हा ने रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज लहराया. उन्होंने कहा कि यहां विशाल तिरंगा लहराने के एहसास को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. इससे राष्ट्रभक्ति का संचार होता है.
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि सभी को भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए. साथ ही साथ कहा कि देश के हर नागरिक को तिरंगे की तरह ऊंचाई पर ले जाने की सोच होनी चाहिए, ताकि देश विकास की ओर अग्रसर बढ़ता रहे. उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक बरकाकाना स्टेशन रांची मुख्य लाइन से जुड़ जाएगा. उन्होंने कहा की सीआईसी रेलखंड के बरकाकाना का माल ढुलाई में काफी नाम है और कमाई है तो फिर यात्रियों को भी उसी अनुरूप सुविधाएं मिलनी चाहिए.
रांची राजधानी एक्सप्रेस पर भी हुई बात
सांसद ने रेल अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों में बुल्डोजर न चलाएं. उन्हें सहानुभूतिपूर्वक रोड मैप बनाकर बचाने का प्रयास करें. ताकि वर्षों से रह रहे लोग बेघर होकर इधर-उधर न भटकें. राजधानी एक्सप्रेस और रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन को लोहरदगा टोरी रूट से डायवर्ट किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों व रेलवे बोर्ड के सदस्यों से मांग की है कि रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति सप्ताह में दो दिन हो ताकि रामगढ़ जिले के लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराया बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराया बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराया बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराया विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज से देश के प्रति एकजुटता की भावना को बल मिलता है. रेलवे को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का अधिष्ठापन किया जाना काफी गर्व की बात है. इस दौरान अंबा प्रसाद ने रांची नई दिल्ली राजधानी और रांची चोपन एक्सप्रेस को पूर्व की भांति वाया बरकाकाना चलाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान रेलवे के अधिकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि रेल मंत्रालय के निर्देश के अनुसार भारतीय रेल के ए वन क्लास के जितने बड़े स्टेशन हैं वहां 100 फीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित करना है. इसी कड़ी में यहां ऊंचाई पर ध्वज फहराया गया है.
बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराया बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराया बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराया बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराया यहां भी फहरेगा तिरंगा
बरकाकाना के बाद डाल्टेनगंज व गढ़वा स्टेशन पर झंडारोहण किया जाना है. इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है. देश के चुनिंदा स्टेशनों में बरकाकाना स्टेशन का चयन भी किया गया है. इस स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन का दर्जा दिया जाएगा. इसका खाका तैयार हो चुका है.