झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से हो रही मॉनिटरिंग - मतगणना स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब 17 मई को मतगणना कराई जाएगी. यहां चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. यहां की सुरक्षा व्यवस्था की सीटीटीवी से मॉनिटरिंग हो रही है.

Tight security arrangements at counting site in hazaribag monitoring through CCTV cameras
सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : May 15, 2022, 3:32 PM IST

Updated : May 15, 2022, 3:42 PM IST

हजारीबाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हो चुका है, बैलट बॉक्स स्ट्रांग रूम रखे जा चुके हैं. 17 मई 2022 को मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा. इस बाबत तैयारी तेज हो गई है. हजारीबाग की बात की जाए तो 68.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान के बाद बैलट बॉक्स हजारीबाग बाजार समिति प्रांगण में स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिए गए हैं. इधर, प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है.

इधर, पदाधिकारी समय-समय पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना स्थल बनाए गए हैं. जहां मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद उम्मीदवारों की वोटों की गिनती जाएगी. हजारीबाग में प्रथम चरण के चुनाव में 80 मुखिया, 1048 वार्ड सदस्य, 103 पंचायत समिति सदस्य और 10 जिला परिषद के लिए वोट प्रथम चरण में डाले गए. अब 17 मई को मतगणना की जाएगी. इसके लिए मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही सीसीटीवी से मतगणना स्थल से मॉनिटरिंग की जा रही है.

देखें पूरी खबर
कहां कितना हुआ मतदान कुल मतदान 68.29%■ पदमा 67.95%■ चलकुशा 70.67%■ बरही 71.00%■ चौपारण 65.6%■ बरकट्ठा 66.25%
Last Updated : May 15, 2022, 3:42 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details