हजारीबाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हो चुका है, बैलट बॉक्स स्ट्रांग रूम रखे जा चुके हैं. 17 मई 2022 को मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा. इस बाबत तैयारी तेज हो गई है. हजारीबाग की बात की जाए तो 68.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान के बाद बैलट बॉक्स हजारीबाग बाजार समिति प्रांगण में स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिए गए हैं. इधर, प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है.
सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से हो रही मॉनिटरिंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब 17 मई को मतगणना कराई जाएगी. यहां चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. यहां की सुरक्षा व्यवस्था की सीटीटीवी से मॉनिटरिंग हो रही है.
इधर, पदाधिकारी समय-समय पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना स्थल बनाए गए हैं. जहां मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद उम्मीदवारों की वोटों की गिनती जाएगी. हजारीबाग में प्रथम चरण के चुनाव में 80 मुखिया, 1048 वार्ड सदस्य, 103 पंचायत समिति सदस्य और 10 जिला परिषद के लिए वोट प्रथम चरण में डाले गए. अब 17 मई को मतगणना की जाएगी. इसके लिए मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही सीसीटीवी से मतगणना स्थल से मॉनिटरिंग की जा रही है.