झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: तस्करी कर तेल टैंकर से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे पशु, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा - बरकट्ठा

हजारीबाग जिले में एक बार फिर मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने तेल टैंकर से 26 गोवंशीय पशु ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Three animal smugglers arrested in Hazaribagh
हजारीबाग जिले में पशु तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2020, 7:32 AM IST

बरकट्ठा, हजारीबाग: पुलिस ने एक वाहन से 26 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है. तस्कर इन्हें बिहार के बरूण से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

जिले मेंमवेशी तस्कर सक्रिय हैं. वे पशु तस्करी करने के लिए नित नये हथकंडे अपना रहे हैं. अब एक टैंकर से 26 गोवंशीय पशु ले जाते पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपी इस तेल टैंकर में पशु लादकर ले जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर गोरहर पुलिस ने जीटी रोड धरगुली मोड़ से जांच के दौरान इन्हें बरामद किया.

तस्कर मवेशियों के ले जा रहे थे पश्चिम बंगाल
इस संबंध में बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि तस्कर मवेशियों को बरूण से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई कर इन्हें बरामद कर लिया. लॉकडाउन के समय भी गोरहर पुलिस ने इसी तरह के टैंकर से मवेशियों को बरामद किया था. अब दूसरी बार यहां ऐसी वारदात सामने आई है. पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही कार्रवाई की गई.

इसे भी पढे़ं-हजारीबाग: 48 किलो डोडा के साथ तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मामला किया गया दर्ज
मामले में कांड संख्या 36/20 पशु क्रूरता अधिनियम 12 झारखंड के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक जाफर खान, उपचालक मो. गुलाम, मो. रजा कुरैसी निवासी बिहार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details