हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्रखंड में 13 लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि से इलाके में सनसनी फैल गई. चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत ने बताया कि सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जाएगा.
बता दें कि 12 जुलाई को बरकट्ठा प्रखंड में 3 मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसको लेकर 13 जुलाई को 23 लोगों को स्वैब जांच के लिए हजारीबाग भेजा गया था. जिसमें आज 13 लोगों को संक्रमित पाया गया है. जिसमें प्रखंड के कोनहरखुर्द, शिलाडीह, बरकट्ठा से एक-एक व्यक्ति 12 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद परिजनों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था.