झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में मिला कोरोना से संक्रमित तीसरा मरीज, कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा

हजारीबाग में मिला कोरोना से संक्रमित तीसरा मरीज, कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा
मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 20, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 12:04 AM IST

22:13 April 20

हजारीबाग में मिला कोरोना संक्रमित मरीज. जिले में संख्या बढ़कर हुई तीन

हजारीबागः जिले में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज बड़कागांव प्रखंड का रहने वाला है . प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज अपने परिवार के साथ क्वॉरंटाइन किया गया था. 15 अप्रैल को उक्त मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद मरीज पॉजिटिव पाया गया है. 

मरीज के पॉजिटिव आने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन और भी अधिक सतर्क हो गया है. इसके ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालने की कोशिश की जा रही. मरीज को मंगलवार की सुबह हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जाएगा. जहां इसे कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही साथ उसके पूरे परिवार को भी आइसोलेटेड करने की तैयारी चल रही है.

बता दें कि हजारीबाग में यह तीसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाया गया है. पहला मरीज 2 अप्रैल को मिला था, जो बिष्णुगढ़ का रहने वाला है. इसका इलाज वर्तमान में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरा मरीज की 11 अप्रैल को मिला. वह भी विष्णुगढ़ का ही रहने वाला है. जिसका ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई से जुड़ा हुआ है. वर्तमान में इसका इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल में चल रहा है. तीसरा मरीज 20 अप्रैल को मिला है वह बड़कागांव प्रखंड का रहने वाला है. अब हजारीबाग में तीसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. 

Last Updated : Apr 21, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details