हजारीबाग:जिले के कोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत समरणालय के पास बंद घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने घर से करीब 10 लाख से अधिक का की चोरी की है. जिनके घर में चोरी हुई है. वह सेना के जवान हैं और पटना में पदस्थापित है. उनका नाम अनिल सिंह है और उनके पिता का नाम सत्यनारायण सिंह है, जो कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र राय के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-कदमा में चोरों ने बनाया सूने घर को निशाना, मकान से चार लाख के गहने-नगद चोरी
10 लाख से अधिक की चोरी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 17 मार्च को पूरा परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था और 18 मार्च की रात घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. 19 मार्च को जब परिवार के लोग घर वापस आए तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर जाकर कमरे में देखा तो पैर तले जमीन खिसक गई. जेवर और नकद समेत घर के सभी साामन गायब थे. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. खास बात यह है कि 16 फरवरी को इसी घर की एक बेटी का सगाई हुई थी. ऐसे में घर पर शादी के लिए जेवर और नकद पड़े हुए थे. हालांकि घटना को लेकर पुलिस किसी भी तरह के बयान देने से बचती नजर आई.
अपराधियों की तलाश जारी
इसके पहले भी लोहसिंघना थाना अंतर्गत एक घर में चोरी की घटना हुई थी, जहां करीब 20 लाख के जेवर और नकद लेकर चोर फरार हो गए थे. वहां भी चोरी के कुछ दिनों बाद शादी होनी था. ऐसे में घटना को जोड़कर देखा जाए तो एक ही गिरोह इन दिनों हजारीबाग में सक्रिय है. पिछले कई दिनों से हजारीबाग में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है, लेकिन आज तक कोई भी अपराधी इनके हाथ नहीं लगा है.