झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः चॉकलेट खरीदने गई बच्ची को दुकानदार ने पकड़ा दिया भांग का पैकेट, अनजाने में मां ने खाया तो झाड़-फूंक तक पहुंचा मामला - बरही चौक

हजारीबाग में चॉकलेट खरीदने गई एक बच्ची को दुकानदार ने भांग का पैकेट पकड़ा दिया. इस भांग की गोली खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसको लेकर मामला झाड़ फूंक तक पहुंच गया. बाद में महिला का इलाज कराना पड़ा.

The shopkeeper gave the packet of cannabis to the girl in hazaribagh
बच्ची को भांग दिया

By

Published : Sep 1, 2020, 8:02 PM IST

हजारीबागः जिले के बरही चौक में एक अजीब ओ गरीब घटना घटी. यहां के एक व्यक्ति की बेटी मां के कहने पर गया रोड स्थित पड़ोस के दुकान में चॉकलेट खरीदने गई पर लापरवाही में दुकानदार ने उसे चॉकलेट की जगह नशीली रॉकेट (भांग) का पैकेट थमा दिया. बच्ची ने इसे मां को दिया, जिसे चॉकलेट समझकर खा लिया. इसके बाद जो हुआ उससे मामला झाड़-फूंक तक पहुंच गया. घर लौटने पर मामले का खुलासा हुआ तो हालात बदले.

बरही चौक के रहने वाले अनिल केशरी की 10 वर्षीय बेटी सोमवार शाम को पास की दुकान पर चॉकलेट लेने गई थी पर लापरवाही में दुकानदार ने बच्ची को चॉकलेट की जगह भांग का पैकेट थमा दिया. इस पैकेट को बच्ची ने घर आकर मां को दिया तो चॉकलेट समझकर उसने इसे खा लिया. कुछ देर बाद बच्ची की मां नशे में रह रह कर हंसने लगी. फेरी का काम करने वाले महिला के पति रात में घर लौटे तो पत्नी की दशा देखकर हैरान हो गए. रात भर वे परेशान रहे, मंगलवार सुबह केशरी पत्नी को लेकर ओझा के पास पहुंचे यहां झाड़-फूंक कराया पर नशे के कारण महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ. वह रुक-रुककर हंसती रही. थोड़ी देर बाद महिला के पति ने घर में पड़ा रॉकेट (भांग) का पैकेट देखा तब उसे शक हुआ.

ये भी पढ़ें-सांप काटने के बाद युवक का ओझा से घंटों कराते रहे झाड़-फूंक, मौत

दुकान पर पहले हंगामा फिर रोने लगा पीड़िता का पति

इस पर उसने बच्ची से पूछताछ की तो माजरा समझ में आया. इधर महिला का पति और उसके परिजन दुकानदार की दुकान पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. देखते-देखते दुकान के पास भीड़ इकट्ठा हो गई. इस पर महिला के पति ने रो-रोकर अपना दुखड़ा लोगों को सुनाया.

महिला का कराना पड़ा इलाज

अनिल केशरी का कहना है कि दुकानदार के कारण भांग की गोली खाने से उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई. मेरे छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. समय की नजाकत देखते हुए दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़ा हुआ. बाद में दुकानदार के रिश्तेदारों ने मामले को शांत कराया. नशे में धुत महिला का बरही के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. चिकित्सक का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है, नशा उतरने के बाद सब ठीक हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details