झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़ी मजदूरों और बेघरों की परेशानी, मदद के लिए आगे आई युवाओं की टीम - Youth intak team

हजारीबाग में लॉकडाउन के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इन लोगों की परेशानी को देखते हुए युवाओं की टीम आगे बढ़ा है और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन मुहैया करा रहा है.

team-of-youth-engaged-in-helping-the-poor-in-hazaribag
गरीब मजदूर और मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों की सेवा में जुटी युवाओं की टीम

By

Published : May 18, 2021, 8:08 PM IST

हजारीबागः कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने को लेकर सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान शहर में भी सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा है. इससे सबसे अधिक परेशानी गरीब, दिहाड़ी मजदूर, मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को झेलनी पड़ रही है. अब इन परेशान लोगों की मदद के लिए युवाओं की टीम सामने आई है, जो लोगों को निःशुल्क भोजन मुहैया करा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःएंबुलेंस नहीं ऑटो पर शवः जानिए आखिर क्या है माजरा?

शहर के यूथ इंटक की टीम जरूरतमंद और बेसहारों को खाना खिलाने में लगी है. लॉकडाउन में इन लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं, इन गरीबों के पास मकान भी नहीं है ना ही कोई देखने वाला है. अब इन लोगों तक युवाओं की टीम पहुंच रही है और भोजन मुहैया करा रही है.

आगे बढ़कर मदद करने की जरूरत
टीम की महिला सदस्य कहती है कि आपदा काल में सक्षम लोगों को आगे आकर मदद करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने आपस में पैसे का इंतजाम किया, जिससे जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीमार है, तो उन्हें दवा भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, आवारा जानवरों के लिए भी खाने का इंतजाम कर रखे है.

हजारीबाग के युवा है संवेदनशील

युवाओं की टीम ने बताया कि हजारीबाग के युवा संवेदनशील है. यही वजह है कि अपने पॉकेट मनी से राशन खरीदते है और खाना बनाकर जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details