झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ग्रामीण क्षेत्रों में थर्मल स्कैनर के जरिए हो रहा सर्वे, घर-घर जाकर जानकारी ले रही टीम - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग जिले में हर एक घर में जाकर डॉक्टर सहिया और उनकी टीम इन दिनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. ताकि जिला प्रशासन को हर एक व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी मिल सके.

Survey conducted through thermal scanner in rural areas
हजारीबाग में ग्रामीण क्षेत्रों में थर्मल स्कैनर के जरिए हो रहा सर्वे

By

Published : Apr 22, 2020, 9:01 PM IST

हजारीबाग: ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवक डोर टू डोर पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. साथ ही साथ थर्मल स्कैनर के जरिए व्यक्ति के शरीर का तापमान लिया जा रहा है. अगर कोई संदिग्ध है तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी जा रही है. हजारीबाग में जो लोग बाहर से अपने गांव पहुंचे हैं. ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरी बार लोगों की स्वास्थ्य की जांच हो रही है. इस बार डॉक्टरों की टीम गांव में घूम-घूम कर लोगों के शरीर की जांच कर रही है. साथ ही साथ उनकी पूरी डिटेल्स भी नोट की जा रही है, ताकि जिला प्रशासन को जानकारी दी जा सके.

देखें पूरी खबर

चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी टीम के साथ पूरे गांव की थर्मल स्कैनर से जांच कर रहे हैं. आलम यह है कि डॉक्टरों की टीम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी भी गांव में लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उन लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं कि गांव में कोई बाहर से तो आया है या नहीं. जांच करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि हम लोगों को ग्रामीणों से भरपूर सहयोग मिल रहा है. हम हर एक घर में जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. अगर किसी पर संदेह है तो उसे उचित सलाह भी दी जा रही है. स्वास्थ्यकर्मी सर्वे कर हर एक व्यक्ति की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. जरूरत है कि हम लोगों को इन चिकित्साकर्मियों की मदद करने की ताकि इन्हें सही जानकारी गांव और शहर की हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details