हजारीबाग:पुलिस के लिए आज का दिन बेहद राहत वाला दिन रहा. हजारीबाग पुलिस ने 72 घंटे के अंदर बुद्ध की 1200 वर्ष पुरानी चोरी हुई मूर्ति बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों का 48 घंटे बाद भी नहीं लगा पता, उठी जांच की मांग
हजारीबाग: बहोरनपुर से चोरी भगवान बुद्ध की ऐतिहासिक मूर्तियां बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
11:47 March 25
बहोरनपुर से चोरी भगवान बुद्ध की ऐतिहासिक मूर्तियां बरामद
बहुचर्चित बुद्ध की मूर्ति चोरी होने के मामले का हजारीबाग पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए 72 घंटे के अंदर मूर्ति बरामद किया है. इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिसमें प्रेमशंकर और नरेश राय बिहार बांका का रहने वाला है. वहीं कुमार सुजीत सिंह, यतीश कुमार और संजय अग्रवाल रांची का रहने वाला है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि अखबार और अन्य समाचार स्रोत के जरिए कुमार सुजीत सिंह ने जानकारी प्राप्त किया कि बुद्ध की बेहद कीमती मूर्ति हजारीबाग में है, जिसके बाद 5 लोगों ने मूर्ति चोरी की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने सबसे पहले रांची से कुमार सुजीत सिंह को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ करने के बाद संजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया. संजय अग्रवाल ने जानकारी दी कि अपने परिचित यतीश कुमार के घर मूर्ति रखा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मूर्ति बरामद किया है. इन लोगों से पूछताछ के बाद बिहार के बांका से दो अन्य प्रेमशंकर और नरेश राय की गिरफ्तारी हुई है.
तीन दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी टीम
बुद्ध की मूर्ति चोरी होने का मामला पूरे देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ था. चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें 30 पुलिस पदाधिकारी थे. एसपी ने कहा कि दो डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, पांच थाना प्रभारी की टीम 3 दिनों तक लगातार इस मामले को लेकर जांच कर रही, काफी मेहनत के साथ ऑपरेशन चलाया गया, जिसका परिणाम सामने आया.
इसे भी पढे़ं: झारखंड : खोदाई के दौरान मिलीं पाल वंश काल की दो मूर्तियां चोरी
उत्खनन में मिली अब तक कई मूर्तियां
हजारीबाग के सदर प्रखंड के बोहनपुर में इन दिनों पुरातात्विक विभाग उत्खनन का कार्य कर रही है. उत्खनन के दौरान ही भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली थी. 20- 21 मार्च के रात 2 बुद्ध की मूर्ति चोरी हो गई थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मूर्ति करोड़ों का है. अब तक बोहरनपुर से 1 दर्जन से अधिक मूर्ति उत्खनन के दौरान मिली है. अब हजारीबाग पुलिस इस पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने का दावा भी किया है.