झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: 27 से 29 अप्रैल को राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता, आयोजन के लिए एसोसिएशन के पास नहीं है पैसे - hazaribag

जिले में आगामी 27 से 29 अप्रैल को राज्यस्तरीय रैपिड एवं ब्लीज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. हालांकि एसोसिएशन के पास सबसे बड़ी समस्या बजट को लेकर है. संघ जहां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. वहीं, उसके फंड में 1 रुपए भी नहीं है. ऐसे में फंड का इंतजाम कैसे हो ये एक बड़ा सवाल है.

जानकारी देते अधिकारी

By

Published : Mar 3, 2019, 10:05 PM IST

हजारीबाग: जिले में आगामी 27 से 29 अप्रैल को राज्यस्तरीय रैपिड एवं ब्लीज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि एसोसिएशन के पास सबसे बड़ी समस्या बजट को लेकर है. संघ जहां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. वहीं, उसके फंड में 1 रुपए भी नहीं है. ऐसे में फंड का इंतजाम कैसे हो ये एक बड़ा सवाल है.

जानकारी देते अधिकारी

इस प्रतियोगिता में राज्य के कोने-कोने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पहुंचेंगे. लेकिन संघ जहां एक और आयोजन करने को लेकर तैयारी कर रही है, तो दूसरी ओर फंड की कमी की मार भी झेल रही है. इस बाबत हजारीबाग उपायुक्त को संघ आवेदन देने जा रही है. उस आवेदन के जरिए हजारीबाग कर्जन ग्राउंड बैडमिंटन हॉल एवं सहयोग राशि मुहैया कराने का निवेदन करेगी.

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में 300 से 400 महिला और पुरुष खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. जिसके रहने से लेकर खिलाने तक का इंतजाम करना होगा. वहीं, राज्य ने इस बात की मंजूरी दे दी है कि हजारीबाग में आयोजन कराया जाए.

संघ ने हजारीबाग के तमाम शतरंज प्रेमियों से निवेदन भी किया कि वह खेल में हिस्सा ले. हजारीबाग में यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित होने जा रहा है. इसके पहले जमशेदपुर, रांची, धनबाद जैसे शहरों में इस तरह के खेल का आयोजन होता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details