झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग की सिंघानी पंचायत इस मामले में बनी नंबर 1, रघुवर दास और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगों को इलाज के लिए गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. हजारीबाग के सिंघानी पंचायत गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है.

By

Published : Aug 20, 2019, 8:28 AM IST

ग्रामीणों से जानकारी लेते डीसी

हजारीबाग: जिले के सुदूरवर्ती सिंघानी पंचायत में सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत बन रहे गोल्डन कार्ड का कार्य पूरा कर लिया गया है. यह राज्य की ऐसी पहली पंचायत है, जहां आयुष्मान भारत योजना द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने का काम पूरा कर लिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस संबंध में ट्वीट कर बधाई दी है.

देखें पूरी खबर

इस कारण चर्चा में है सिंघानी पंचायत

इन दिनों सिंघानी पंचायत पूरे राज्य में सुर्खियां बटोर रहा है. आलम यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी ट्वीट कर पूरे हजारीबाग प्रशासन को बधाई दी है. दरअसल, भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत के तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड को हजारीबाग के सिंघानी पंचायत में पूरी तरह से पूरा कर लिया गया है. ऐसा करने वाली यह पंचायत पूरे राज्य में पहली है.

सौ. ट्विटर
सौ. ट्विटर

हजारीबाग जैसे छोटे शहर के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजना का लाभ शत प्रतिशत देखने को मिल रहा है. सिंघानी पंचायत सूबे की पहली पंचायत बनकर उभरी है, जहां पूरे गांव के लोगों का गोल्डन कार्ड बन चुका है. जिले के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने गांव का दौरा किया और लोगों से इस योजना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह भी देखने को मिला.

सिंघानी पंचायत को मिला 10 लाख रुपये का इनाम

ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि गोल्डन कार्ड बनाने के बाद अब बेहतर इलाज देश के किसी भी कोने में करा सकते हैं. वहीं, सिंघानी पंचायत की मुखिया रेणू देवी ने बताया कि अथक प्रयास और परिश्रम के कारण उनका गांव पूरे राज्य में पहले नंबर पर है. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिस तरह से सिंघानी पंचायत के लोगों का आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बना है, उसी तरह सभी पंचायतों में भी गोल्डन कार्ड बनाया जाए, ताकि हजारीबाग रोल मॉडल के रूप में राज्य में जाना जा सकेगा. सिंघानी पंचायत को राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 10 लाख रूपये भी दिया गया.

ये भी पढ़ें:- रिम्स में इलाज की नहीं है उचित व्यवस्था, जमीन पर लिटाकर मरीज का हो रहा है उपचार

बता दें कि आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा हर एक परिवार को दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत भी रांची से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details