हजारीबाग: हाल के दिनों में खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. खासकर शूटिंग, स्विमींग, बॉक्सिंग ऐसे खेल सामने आए हैं, जहां युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में अब हजारीबाग में शूटिंग क्लब बनाया गया है, जहां युवा राइफल चलाना सीखेंगे.
राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज देंगे प्रशिक्षण
हजारीबाग के युवाओं के लिए शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब बनाया गया है, जहां छात्र-छात्राएं आकर शूटिंग का प्रैक्टिस करेंगे. इसका उद्घाटन हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल और एसडीपीओ कमल किशोर ने किया. इन दोनों ने निशाना भी साधा. छात्रों को प्रैक्टिस आकाश और संदीप देंगे. दोनों राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज हैं. दोनों के नाम कई ख्याति भी है. कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि वर्तमान समय में हर अभिभावक चाहते हैं कि उसके बच्चों में कुछ अलग टैलेंट रहे. ऐसे में यह क्लब बच्चों के लिए काफी लाभदायक रहेगा.
ये भी पढ़ें-बोकारो ब्लास्टर ने जीता कार्बन झारखंड टी-20 टूर्नामेंट का खिताब, सीएम हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
यह क्लब लाइसेंस धारियों के लिए फायदेमंद होगा साबित
वहीं, सदर एसडीपीओ कमल किशोर का कहना है कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि वैसे व्यक्ति जिनके पास हथियार का लाइसेंस है. वे भी आकर यहां प्रैक्टिस कर सकते हैं. हथियार रखना दूसरी बात है, लेकिन सबसे अहम हैं कि निशाना साधना. ऐसे में यह क्लब लाइसेंस धारी हथियार रखने वालों के लिए भी फायदेमंद है. शूटिंग क्लब में प्रैक्टिस करने वाली छात्रा कहती है कि वह सेना में भर्ती होना चाहती है और इसके लिए तैयारी भी कर रही है. उसका कहना है कि वह अब क्लब में आकर प्रैक्टिस भी करेगी और खेल के जरिए अपने देश का नाम रोशन करेगी. हजारीबाग मे शूटिंग क्लब बनाया गया है और यहां छात्रों को ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. इसके एवज में क्लब पैसा भी लेगी, लेकिन हजारीबाग जैसे छोटे शहर के छात्र-छात्राओं को जो शूटिंग में अपना करियर बनाने के लिए बाहर जाते हैं, उन्हें अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.