झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शत्रुघ्न सिन्हा ने बरही में किया प्रचार-प्रसार, कहा- पीएम करते रहे विदेश यात्रा, जनता होती रही त्रस्त - कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा

हजारीबाग के बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उमाशंकर अकेला के समर्थन में प्रचार करने कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम विदेश यात्रा करते रहे और जनता उनकी नीतियों से त्रस्त होती रही.

barhi assembly,   shatrughan sinha, jharkhand assembly election, jharkhand assembly election 2019, jharkhand election, shatrughan sinha in hazaribag, झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, झारखंंड इलेक्शन,  शत्रुघ्न सिन्हा, हजारीबाग में  शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस के स्टार प्रचारक  शत्रुघ्न सिन्हा, झारखंड महासमर
शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Dec 5, 2019, 8:02 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौर में तीसरे चरण के मतदान को लेकर स्टार प्रचारकों का आना-जाना लगातार जारी है. इसी क्रम में हजारीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने जनसभा को संबोधित किया. वे बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उमाशंकर अकेला के पक्ष में वोट करने की अपील करने हजारीबाग पहुंचे थे.

देखें पूरी खबर


बीजेपी से त्रस्त हो गई है जनता
जनसभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर आग उगला. शत्रुघ्न सिन्हा ने प्याज की बढ़ती कीमत, बेरोजगारी, पलायन से लेकर जीएसटी को लेकर बड़े बयान दिए तो वहीं उन्होंने कहा कि आम जनता केंद्र सरकार की नीति से त्रस्त हो गई है. नोटबंदी के कारण कई लोगों के घर बर्बाद हो गए. खासकर महिलाएं जो पैसा जमा करके घर में रखती थी उनका पैसा फंस गया, तो वहीं व्यापारियों के लिए जीएसटी लाया गया, लेकिन उल्टे वो इससे परेशान ही हुए हैं. इतना होने के बावजूद पीएम केवल विदेश यात्रा करते रहे.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से हेमंत सोरेन की बेबाक बातचीत


सरकार के विरोध की मिली सजा
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के नीति का विरोध करने की उन्हें सजा मिली, लेकिन उनके लिए पहले देशभक्ति है और फिर स्वार्थ. इसलिए विरोध के बावजूद देश के लिए आवाज उठाया. हर एक व्यक्ति को अपने स्वार्थ को छोड़कर देश की सेवा करनी चाहिए और उमाशंकर अकेला ने भी ऐसा ही किया है. इसलिए, उन्होंने भी बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details